**शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग से लाखों रुपये का गेहूं जलकर राख**
*शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग
लाखों रुपये का गेहूं जलकर राख*
रामगढ़ (औरैया)
उ प्र न्यूज 21
तेज धूप के साथ चल रही तेज हवा के बीच खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार किसानों के लिए आफत बनने लगे हैं। उपखंड के अलग अलग हिस्सों में बिजली के तारों के टकराने से निकल रही चिगारी से आग लगने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
विधुतउपखंड हरचन्दपुर के मजरा गांव पढ़रा में खेत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन तार के आपस में टकराने के कारण शार्ट सर्किट से निकली चिगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई । जिससे देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। इस गांव के महावीर नायक, ग्रीश यादव निवासी जलालपुर फफूंद, नितेश पत्नी अवधेश सिंह पुर्वा माधौसिंह की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मंगलवार को ही तार से चिंगारी गिरने से पढरा गांव के समीप खेत में आग लगने से दस बीघा में लगी गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल के साथ पहुंच हरचन्दपुर चोकी इंचार्ज ग्रामीण ने आग पर काबू पाया। आग लगने दस बीघा फसल जलकर राख हो गए।
आपस में टकराने से फेसलों में लग रही आग से ग्रामीणों में रोष व्याप्त होने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि खेत के ऊपर से गुजर रहे तार ढीले तथा जर्जर होने के कारण हवा चलने पर आपस में टकराते रहते हैं तथा जिससे फसलों में आग लग गई पढ़ारा में तार टूटने से लगी आग गेहूं की फसल जली दिबियापुर थाना क्षेत्र के हरचन्दपुर के मजरा पढ़रा गांव में बिजली के तारसे निकली चिंगारी से खेत में गिरने से लगी आग में दस बीघा में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। बताया जाता है कि नितेश पत्नी अवधेश सिंह निवासी पुर्वा माधौसिंह के खेत के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन गुजर रही है। जिससे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे आग लगने से किसानों के लगभग दस बीघा खेत में लगी गेहूं की तैयार फसल जल कर राख हो गई। किसान सरकार से मुआवजे की बात कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know