कर्तव्यों को आगे भी अंजाम दें स्वास्थ्य कर्मी,अपर निदेशक उत्कृष्ट सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
●सरकारी-निजी डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को दिए प्रशस्ति पत्र
●सीएमओ सभागार में आयोजित हुआ समारोह
कानपुर नगर:प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला स्तरीय सम्मान समारोह मंगलवार को आयोजित हुआ। मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए जनपद के सरकारी-निजी डाक्टर्स, स्टाफ नर्स, आशा कार्यकर्ता और पैरा मेडिकल स्टाफ को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह की नौ तारीख को सभी सीएचसी, पीएचसी पर गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, लैब जांच, हीमोग्लोबिन, अल्ट्रासाउंड व अन्य आवश्यक जांच की जाती है।अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ जीके मिश्रा ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करते हुए इसी तरह से अपने कर्तव्यों को आगे भी अंजाम दें। समारोह में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दौरान दूसरे, तीसरे त्रैमास में सर्वाधिक गर्भवती की प्रसव पूर्व चार महत्वपूर्ण जांचों में स्तरीय चिकित्सालय, सीएचसी व यूपीएचसी के स्वास्थ्य कर्मचारियों का सम्मान हुआ । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल मिश्र ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मी जागरूक रहे। ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर शासन सजग है। सभी के सहयोग से ही स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सकता है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके सिंह ने आशा कार्यकर्ता व एएनएम से गर्भवती को समय पर जांच करवाने को प्रेरित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन उप स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी राजेश यादव ने किया।
इन स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित
समारोह में महिला अस्पताल की एसआईसी डॉ सीमा श्रीवास्तव ,नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गीतानगर की डॉ नीतू वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अवनीश यादव, अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज, जच्चा बच्चा चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनीता भटनागर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएल वर्मा , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी यादव सहित 3 परामर्शदाता , 3 स्टाफ नर्स , 3 एएनएम , 3 आशा , 3 लैब टेक्नीशियन, बीपीएम , बीसीपीएम व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों सहित सीफार की मंडलीय समन्वयक राशि गुप्ता को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know