युवा समाजसेवी अम्बुज सिंह"मोनू" ने "श्रवण कुमार" बनकर मां को चुनाव जिताने का बीड़ा उठाया
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता घनश्याम सिंह
■अम्बुज सिंह"मोनू" की मां व प्रमुख समाजसेविका व प्रख्यात सपा नेत्री गोमती देवी बिधूना तृतीय से पार्टी की तरफ से जिला पंचायत सदस्य की सशक्त दावेदार हैं
औरैया:जनपद के अत्यंत सक्रिय युवा सपा नेता व समाजसेवी अम्बुज सिंह"मोनू" ने साथी युवाओं की टीम के सहयोग से "श्रवण कुमार" बनकर मां को चुनाव जिताने का बीड़ा उठाया है,उनकी मां व प्रमुख समाजसेविका व प्रख्यात सपा नेत्री गोमती देवी बिधूना तृतीय से समाजवादी पार्टी की तरफ से जिला पंचायत सदस्य की सशक्त दावेदार हैं।जनपद की बिधूना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मलहौसी के निकटवर्ती ग्राम रमपुरा की मूल निवासी सक्रिय युवा समाजसेवी अंबुज सिंह "मोनू" की मां प्रख्यात समाज सेविका गोमती देवी ने जिला पंचायत बिधूना क्षेत्र के तृतीय प्रभाग से चुनाव मैदान में सशक्त दावा ठोंक दिया है उनके जिला पंचायत बिधूना तृतीय क्षेत्र में प्रबल दावेदारी प्रस्तुत करने से पार्टी कार्यकर्ताओं ही नहीं प्रत्येक वर्ग के युवाओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी है, युवा समाजसेवी अंबुज सिंह उर्फ मोनू ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव ने उनकी माता श्री को समाजवादी पार्टी से बिधूना तृतीय जिला पंचायत क्षेत्र का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने का संकेत कर दिया है उन्होंने बताया कि आज या कल में पार्टी की तरफ से अधिकृत प्रत्याशी होने की तस्वीर साफ कर दी जाएगी उन्होंने बताया कि उन्होंने सदैव सभी वर्ग के लोगों के हित के लिए कार्य किया व सम्मान किया इसके फलस्वरूप उन्हें सभी वर्ग के लोगों का सहयोग मिल रहा है उन्होंने बताया कि उनकी माता गोमती देवी के बिधूना तृतीय क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य चुने जाने पर क्षेत्र की जनसमस्याओं का वरीयता से निराकरण कराएंगे।
समाजसेविका गोमती देवी व वार्ता करते अम्बुज सिंह"मोनू"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know