रसुलावाद के यात्री इधर उधर जाने को घण्टो रहे परेशान
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:होली पर परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा के लिए भरपूर इंतजाम करने का दावा किया लेकिन रविवार को डिपो में बसें देर से आने और रसूलाबाद जाने वाली बस खराब होने से यात्री घटों परेशान रहे। करीब चार घंटे बाद रोडवेज बस सही होने पर यात्री रवाना हो सके।होली के त्योहार के मद्देनजर रोडवेज ने अछल्दा, बिधूना, बेला, रसूलाबाद, कानपुर, लखनऊ, इटावा, जालौन, कन्नौज जाने वाले यात्रियों के लिए कई बसों का संचालन किया था। इसके बाद भी बसों के विलंब से आने के कारण यात्री परेशान रहे। रसूलाबाद जाने के लिए दर्जनों यात्री रोडवेस बस स्टैंड पर करीब ढाई घंटे तक बैठे रहे। रसूलाबाद के राम कुमार ने बताया कि रोडवेज बस के जाने का समय सुबह साढ़े 11 बजे था।दो बजे के बाद भी बस दुरुस्त नहीं हुई। करीब साढ़े तीन बजे बस दुरुस्त होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। एआरएम आरएस चौधरी ने बताया कि रसूलाबाद जाने वाली बस में खराब आ गई थी। उसे दुरुस्त कराकर रवाना कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know