पौधों को नष्ट करने पर वन विभाग ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से जेसीवी मशीन पुलिस को सौपी
औरैया:जिले की बिधूना कोतवाली क्षेत्र के सामपुर गांव में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के लिए मिट्टी उठा रही जेसीबी मशीन द्वारा वन विभाग के पेड़ तोड़े जाने पर वन दरोगा ने पुलिस को मशीन सुपुर्द कर ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है।रविवार को बिधूना-भरथना मार्ग पर हमराहियों के साथ गस्त कर रहे रेंज के वन दरोगा जयशंकर गुप्त को मुखबिर से सूचना मिली कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के लिए वन ब्लाक के सामपुर रठगांव में मिट्टी की खुदाई कर रही ठेकेदार सुमित की जेसीबी मशीन ने विभाग के 200 पौधों को तोड़कर नष्ट कर दिया है और मशीन ले जाने वाला है। उसी दौरान मौंके पर पहुंच कर पुलिस की सहायता से मशीन व चालाक को कोतवाली बिधूना लाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। वहीं वन दरोगा द्वारा ठैकेदार के खिलाफ 50 हजार रुपए के पौधे नष्ट करने की तहरीर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know