करीब 1 बर्ष बाद हिंदी व इंग्लिश मीडियम स्कूलों के खुलते ही बच्चो के खिल उठे चेहरे
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
- औरैया:कोरोना संक्रमण के चलते करीब साल भर बाद प्राथमिक स्तर के विद्यालय सोमवार को खुले तो एक बार स्कूल पर सर बच्चों की किलकारियों से गूंज उठे। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए विद्यालयों में खास इंतजाम किए गए थे। बच्चों का गुब्बारे सजाकर और मुंह मीठा कराकर फूल मालाओं से स्वागत किया गया तो बच्चों के चेहरे खिले खिले नजर आए।इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल शिवगंज सहार जनपद औरैया में आज बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर और मिष्ठान खिलाकर किया गया। सबसे पहले बच्चों के हाथों को सेनेटाइज़ करा कर उन्हें मास्क के साथ, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कक्षा में बैठाया गया | विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार ने बताया कि शासन के आदेशानुसार आज पहले दिन कक्षा 1 व कक्षा 5 के बच्चों को विद्यालय में आमंत्रित किया गया है | विद्यालय की शिक्षिका शिखा शुक्ला, रेखा पाल व शिक्षक सतीश कुमार ने बच्चों को तिलक लगाकर वेलकम कहा | बच्चों ने उत्साहित होकर थैंक्यू सर कहा | बच्चों में उत्साह देखते बन रहा था और विद्यालय का समस्त स्टाफ भी उत्साहित है कि एक लम्बे समय बाद अब हम अपने मूल कर्तव्य शिक्षण कार्य में जुट पायेंगे | स्वागत के इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवगंज का स्टाफ भी मौजूद रहा |वही अछल्दा ब्लाक के ग्राम कुशल पूर्वा(कन्हो) में समर्पण व शिक्षा भाव से समर्पित विद्यालय श्री यशपाल सिंह चौहान मैमोरियल स्कूल(इंग्लिश मीडियम) में अध्यापको द्वारा नए सत्र से खुले स्कूल मे बच्चों को चंदन का तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया गया! बच्चों में भी नई उमंग तथा उत्साहवर्धन का माहौल दिखा । विद्यालय के संरक्षक नरेश सिंह भदौरिया ने बच्चों को कोविड 19 से बचने तथा उचित दूरी बनाए रखने रखने के लिए गाइडलाइन तैयार की है। एक सीट पर दो बच्चे और मास्क लगाकर ही बैठे और साथ में ही अध्यापको को बच्चों के प्रति उदारता तथा समान व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धक रमा चौहान प्रधानाचार्य सहित व छात्रों के अभिभावक आदि मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know