न्यू पेंशन योजना(NPS) के तहत जिले के 309 शिक्षकों को पेंशन 2.60 करोड़ रुपये स्वीकृत कर खाते में भेजी गई
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया: न्यू पेंशन योजना के तहत जिले के 309 शिक्षकों को पेंशन की धनराशि आवंटित की गई है। शासन ने वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले विभाग को 2.60 करोड़ रुपये स्वीकृत कर खाते में भेज दिए हैं।
सरकारी कर्मचारी वर्षों से पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों की मांग पर भले ही सरकार राहत न दे सकी हो, लेकिन एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) के प्रति पूरा ध्यान दे रही है। शासन ने जिले में 2005 के बाद से तैनात शिक्षकों के खातों में एनपीएस की धनराशि हस्तांतरित कर दी है। 309 शिक्षकों को इस योजना का लाभ मिला है। इस पर शिक्षकों ने खुशी जताई है।
वर्जन
शासन की ओर से जिले में 2005 के बाद तैनात शिक्षकों के खातों में भेजी गई धनराशि में सरकार का अंश शामिल है।2.60 करोड़ रुपये में सरकार का एक करोड़ 45 लाख व शिक्षकों के एक करोड़ 15 लाख रुपये शामिल हैं। - एमपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, औरैया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know