औरैया में शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 पेटी अपमिश्रित देशी शराब बरामद
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के फफूंद क्षेत्र में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 पेटी अपमिश्रित देशी शराब बरामद की। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देश पर जिले में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये ला रहे अभियान के तहत पुलिस और आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज कस्बा फफूंद के पक्का तालाब के पास से शराब तस्कर सुधीर कुमार निवासी नगला खेमन अजीतमल व बालाजी निवासी सल्हूपुर फफूंद को गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के कबजे से 20 पेटी जिसमें करीब 209 लीटर अपमिश्रित शराब उनके कब्जे से बरामद की।उन्होंने बताया इस सिलसिले में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियो को जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know