अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में फरवरी 2 तक छात्र व छात्राओं को राममंदिर समर्पण का विषय बताकर उनका समर्पण कराया
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 1 ब 2 फरवरी के विशेष संपर्क अभियान निधि समर्पण के दौरान बिधूना नगर इकाई ने सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यालय के छात्र व छात्राओं को राममंदिर समर्पण का विषय बताकर उनका समर्पण कराया साथ में विद्यालय के गुरुजन जिला सह संयोजक मोहित भदौरिया , प्रान्त कार्यकरणी सदस्य दिव्यांशु अग्निहोत्री जी तहसील सह संयोजक बिधूना आशुतोष जी रिंकू जी अमन चौहान जी संदीप जी अंशू कश्यप जी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know