जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा ने जिले के 18 अपराधियों को जिला बदर किया
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया : डीएम द्वारा जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुए लोक व्यवस्था, शांति, सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न अपराधों में लिप्त जिले के 18 अपराधियों को जिला बदर किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा द्वारा गुंडा एक्ट के तहत जितेंद्र कुमार उर्फ बड़े निवासी नगला प्रसाद मौजा गढ़वाना थाना अछल्दा, अरुण कुमार उर्फ बलवीर निवासी सराय पुख्ता थाना दिबियापुर के खिलाफ कार्रवाई की है। इसी प्रकार अमित कुमार निवासी पुरवा समई थाना सहायल, शिवराज वीर निवासी खेरा थाना अछल्दा, ओमकार निवासी पुर्वा फकीरे थाना सहायल, महावीर सिंह निवासी नगला इमलिया थाना एरवाकटरा, शिवम दोहरे निवासी जैतापुर भी शामिल हैं।
इसके अलावा संजय सिंह चौहान निवासी शिवाजी नगर बाबरपुर थाना-अजीतमल, रामू गूजर निवासी पचदेवरा थाना अजीतमल, बंटी निवासी दयालपुर थाना-औरैया, उवेश निवासी भीखमपुर दयालपुर, सोनू पांडेय निवासी दयालपुर, चंद्रशेखर निवासी पेतुआ थाना अछल्दा के अलावा 14 के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। सभी अपराधियों को छह माह के लिए जिला औरैया एवं उसकी सीमाओं से निष्कासित करने के आदेश दिए।
इनसेट-
-----------------------
जांच के दौरान बीएलओ की ग्रामीणों से नोंकझोंक
दिबियापुर:भाग्य नगर ब्लॉक के जमुहां गांव में बीएलओ द्वारा फर्जी वोट बनाए जाने का आरोप लगाते हुए सदर तहसीलदार से शिकायत की थी। इस पर प्रशासन ने जांच शुरू की है। शिकायतकर्ता के आधार पर लेखपाल ने बीएलओ से पूछताछ की है।बुधवार को जमुहां गांव पहुंचकर तहसीलदार राजकुमार व लेखपाल जयप्रताप ने ग्रामीण राजवीर पुत्र तिलक सिंह की शिकायत पर जांच पड़ताल की। उन्होंने ग्रामीणों के बयान दर्ज कर मौके पर बीएलओ से भी बनाए गए फर्जी वोटरों के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान बीएलओ और ग्रामीणों में नोकझोंक भी हुई। दो दिन पहले जिला प्रशासन को शिकायती पत्र दिया गया था। लेखपाल का कहना है कि आरोपों के आधार पर जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know