एचटी लाइन से निकली चिंगारी से गेहूं की 15 बीघा फसल जली-औरैया
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
दिबियापुर (औरैया):ग्राम पंचायत हरचंदपुर के मजरा पढ़ारा में एचटी लाइन से निकली चिंगारी से गेहूं की 15 बीघा फसल जल गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।गांव पढ़ारा में मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे एचटी लाइन से निकली चिंगारी से गेहूं के खेतों में आग लग गई। खेतों से लपटें उठती देख गांव में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने सबस्टेशन से लाइन बंद कराई और पास के तालाब से पानी लाकर आग काबू बुझाई। आग लगने से गेहूं की 15 बीघा फसल जल गई। चौकी इंचार्ज संतोष कुमार यादव मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से बात की। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सीटू सिंह परमार की पांच बीघा, गिरीश यादव की एक बीघा, महावीर नायक, सुदामा नायक, भाव सिंह नायक की दो-दो बीघा गेहूं की फसल जल गई।एक और किसान की तीन बीघा फसल राख हो गई। घटना की सूचना राजस्व कर्मियों को दी गई है।उधर उमरी और भटपुरा गांव के बीच गेहूं के खेत में आग लग गई। इसमें प्रकाश तिवारी निवासी उमरी के खेतों में खड़ी गेहूं की दो बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत कर आग बुझाई।बिधूना। बेला थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर खरगपुर में हाईटेंशन लाइन टूटकर खेत में गिर गई। आग लगने से गेहूं की तीन बीघा फसल जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई
नूरपुर खरगपुर निवासी ओम प्रकाश, चंद्र प्रकाश, चंद्रभान के खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है। मंगलवार दोपहर एक बजे एचटी लाइन का तार खेत पर गिर गया। आग लगने से तीनों किसानों की कुल तीन बीघा फसल जल गई। ग्रामीणों का आरोप है कि फसल बुआई से पहले ही ढीले और जर्जर तार ठीक करने के लिए जेई और लाइनमैन से कहा था लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know