PM किसान सम्मान निधि' बजट में भी कटौती का ऐलान किया
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 का बजट 1 फरवरी को पेश कर दिया है. इस बार बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं. इसी के तहत 'PM किसान सम्मान निधि' बजट में भी कटौती का ऐलान किया है. इससे पहले किसान उम्मीद लगा रहे थे कि 'PM किसान सम्मान निधि' की राशि बढ़ सकती है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या किसानों को दी जाने वाली किश्त में कटौती होगी।मानें तो सरकार की ओर से साल 2020-21 में दिया गया बजट कृषि मंत्रालय के द्वारा अभी तक खर्च नहीं हुआ है, जिसकी वजह से सरकार ने इस बार फंड में कटौती कर दी है. ऐसे में किसानों को दी जाने वाली किश्त में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी. कटौती के पीछे यह बताई जा रही वजह
फिस्कल ईयर 2020-21 में 'PM किसान सम्मान निधि' के तहत 75,000 करोड़ रुपये दिए गए थे. फिस्कल ईयर 2021-22 में इस स्कीम के लिए 65,000 करोड़ दिए गए हैं. लेकिन कृषि मंत्रालय की तरफ से मौजूदा फिस्कल ईयर में सिर्फ 65,000 करोड़ ही खर्च किया गया. इसलिए बजट राशि में कटौती की गई है.
क्या है स्कीम?केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए 'PM किसान सम्मान निधि' योजना चलाई गई है. इसके तहत किसानों को एक वर्ष में 6 हजार रुपए दिए जाते हैं. हालांकि यह राशि उन्हें तीन किश्त में दी जाती है. इस योजना में अबतक कुल 11.5 करोड़ किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know