GS की जमीन को लेकर भाइयों में विवाद,विबाद में मंदिर की मूर्ति क्षतिग्रस्त
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
अछल्दा (औरैया): ग्राम समाज की जमीन को लेकर भाइयों में विवाद के बाद मंदिर की मूर्ति क्षतिग्रस्त हुई। दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है।
अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम सुभानपुर के रामनगरा में बालकराम व रामप्रकाश दो भाई गांव में रहते हैं। वहीं, गांव में राधा-कृष्ण का मंदिर बना हुआ है।
इस मंदिर की देखरेख बालकराम की पत्नी गुड्डी देवी करती है। उसी मंदिर के पास पड़ी खाली जमीन पर बालकराम अपनी भैंस को बांधते हैं।
इस मंदिर के पास ही खाली पड़ी जमीन को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी।
जिस पर लेखपाल सतेंद्र व अवनीश और इटैली चौकी इंचार्ज प्रमोद शर्मा ने जाकर 20 फरवरी को वहां बंधी भैंस व झोपड़ी को हटवा दिया था।
23 फरवरी को रात 8 बजे दोनों पक्षों में झगड़े की बात सामने आई है। बताया जा रहा है दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चले, जिससे मंदिर में लगी नंदी बाबा की मूर्ति का कान क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक झगड़े की जानकारी नहीं है।
इस मामले में थाना प्रभारी तारिक खान ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामला ग्राम समाज की जमीन को लेकर है। मंदिर की मूर्ति कैसे टूटी है, इसकी भी जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know