अराजक तत्वो ने पैसा नही निकलने पर पत्थर मार कर एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
अजीतमल:कस्बे में अराजतत्वो का उत्पात दिनो दिनो बढ़ता जा रहा है कोतवाली पुलिस द्वारा अराजक तत्वो पर ठोस कार्रवाई न होने के चलते छुटपुट घटनाओ में इजाफा हो रहा है।रविवार को कस्बे के पुराने मुगलरोड पर भीड़ भाड़ वाले इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के वाहर लगे एटीएम में पैसा निकालने गये अराजक तत्वो ने पैसा नही निकलने पर पत्थर मार कर एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। सोमवार को सुबह बैक पहुचे शाखा प्रबन्धक राहुल अवस्थी ने बैंक के वाहर लगे एटीएम को क्षतिग्रस्त देखा और घटना की लिखित तहरीर अजीतमल कोतवाली को दी । इस सम्बन्ध में बताया कि सीसी टीवी फुटेज के आधार दो अराजक तत्वो ने दिन के करीब तीन बजे एटीएम केबिन में घुसकर मशीन के साथ तोड़फोड़ की है । वही एक अन्य घटना में मोटर साइकिल सवार अराजक तत्वो ने कस्बे के त्रिवेदी गेस्ट हाउस के पास शराब के नशे में धुत होकर निकल रहे राहगीरो के साथ जमकर गाली गलौज करते हुये अभ्रदता की जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने अराजक तत्वो को पकड़ कर कोतवाली ले गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know