ग्राम पंचायत हरचंद्रपुर के मजरा संजय नगर के पास अनैहा नदी पर बने चैक डैम का औरैया जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया(दिबियापुर):बिधूना तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरचंद्रपुर के मजरा संजय नगर के पास अनैहा नदी पर बने चैक डैम का औरैया जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया। और चैक डैम से निकाल रहे पानी को भी देखा और चैक डैम के नदी पर बना पैरामीटर को भी देखा। ग्राम पंचायत हरचंदपुर में बने चैक डैम की सराहना भी की। साथ ही किसानो को कम से कम भूगर्भ जल का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा.जिलाधिकारी ने तालाब को नदी और बम्बे से जोड़ने की परियोजना को भी हरी झंडी दी जिससे किसान हर मौसम मे इसी जल से खेती कर सके । वही राजू दुबे ने चैक से ग्राम सभा के लिए बिजली बनाने की परियोजना पर भी विचार करने की मांग की ।रामगढ़ के पास बनी गौशाला का भी निरीक्षण किया एवं गायों को अपने हाथों से औरैया जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने गाय माताओं को देशी गुण भी खिलाई। चैक डैम पर मौजूद गांव के लोगो के चेहरों पर खुशी जाहिर लग रही थी। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी अछल्दा अश्वनी सोनकर,अधिशासी अभियंता डीपी वर्मा,एई राजीव कुमार,अरुण कुमार,ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रजापति,समाज सेवी राजू दुबे ,रोजगार सेवक दिलीप कुमार गुप्ता,अनिल सविता,जीवन राम सविता, निक्की दुबे,पंकज सक्सेना,वीर प्रताप राजपूत,आशीष दुबे,पूतन दुबे,ओमप्रकाश दोहरे,महेश यादव,कमलेश दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know