अमित कुमार बाथम उर्फ ललतू बाथम ने नगर पंचायत विधूना के वार्डों का किया निरीक्षण
बुधवार को बिधूना नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार बाथम ने मोहल्ला गांधी नगर नवीन वस्ती पूर्वी नवीन वस्ती पश्चिमी , लोहिया नगर जवाहर नगर समेत कई वार्डों का निरीक्षण किया, और वार्डों के लोगों से साफ सफाई पेयजल व्यवस्था समेत विभिन्न सुविधाओं के संबंध में पूछताछ की गई , और लोगों द्वारा सफाई व पेयजल की व्यवस्था बेहतर किए जाने की मांग पर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए। इस भ्रमण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार बाथम ने कहा कि जनता की सेवा के लिए पर चौबीसों घंटे तत्पर हैं साथ ही बिधूना नगर को आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए प्रयासरत हैं , और इसके लिए उन्हें नगर के बाशिंदों के भी सहयोग की जरूरत है। नगर पंचायत अध्यक्ष के इस निरीक्षण से नगर के वाशिंदे बेहद गदगद नजर आए। इस अवसर पर सभासद नूर मोहम्मद के साथ ही नगर पंचायत के प्रमुख कर्मचारी प्रधान लिपिक दिनेश गुप्ता , लाले सिद्दीकी , मोइनुद्दीन सिद्दीकी आदि प्रमुख लोग भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know