औरैया में किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया(बिधूना):भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय सिंह के निर्देश पर यूनियन के औरैया जिले के पदाधिकारियों व किसान नेताओं ने गैस पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पढ़ रही महंगाई बिजली पानी समस्या समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर धनंजय सिंह के निर्देश पर औरैया जिले के यूनियन के अध्यक्ष छक्की लाल कठेरिया प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता शरद यादव के साथ जगदीश प्रसाद दोहरे जवाहरलाल सूरजभान बाथम बलवंत सिंह सुनीता देवी समेत कई प्रमुख किसान नेताओं व आम किसानों ने किसानों पर लगातार हो रहे अत्याचार रसोई गैस पेट्रोल डीजल की बढ़ रही कीमतों बढ़ती महंगाई आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल को भेजने के लिए एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने के पूर्व संबोधित करते हुए भारतीय किसान मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष छक्की लाल कठेरिया ने कहा कि सरकार पूरी तरह किसान विरोधी साबित हो रही है खाद बीज डीजल पेट्रोल रसोई गैस की कीमतें निरंतर बढ़ने से किसान की कमर टूट चुकी है उन्होंने कहा कि यदि जल्द बढ़ती महंगाई पर अंकुश न लगाया गया तो किसान इसके विरुद्ध निर्णायक आंदोलन को भी विवश होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know