मलासा ब्लाक के मोहम्मदपुर गाँव की लाईट पांच दिनों से गुल
मलासा कानपुर देहात।
मोहम्मदपुर गाँव में आये दिन खराब होती हैं लाईट जिससे कारण लोगो में रोष हैं। लोगो का कहना हैं कि मोहम्मदपुर गाँव लाईट रोज खराब हो जाती अधिकतर तार टूटा करते हैं। और हम लोगो को चन्दा करके तार जुङवाने पङते ।
कभी कभी तो लाईनमैन फोन नही उठाते हैं। जिसके कारण सबसे जादा पानी की कील्लत होती हैं। और लोगो का कहना हैं कि चार महीने पहले बिजली बिभाग के अधिकारी आये थें । जिन्होनें तीन सौ मीटर केबिल के लिये कहाँ था। परन्तु आज तक पूरा नही हुआ हैं। लोगो ने एक बात और बताई कि हम सब बिल समय पर जमा करते हैं इसके बावजूद भी लाईट नही आती हैं। शासन से अनरोध हैं। कि लाईट जल्द से जल्द ठीक कराई जाये ।
कभी कभी तो लाईनमैन फोन नही उठाते हैं। जिसके कारण सबसे जादा पानी की कील्लत होती हैं। और लोगो का कहना हैं कि चार महीने पहले बिजली बिभाग के अधिकारी आये थें । जिन्होनें तीन सौ मीटर केबिल के लिये कहाँ था। परन्तु आज तक पूरा नही हुआ हैं। लोगो ने एक बात और बताई कि हम सब बिल समय पर जमा करते हैं इसके बावजूद भी लाईट नही आती हैं। शासन से अनरोध हैं। कि लाईट जल्द से जल्द ठीक कराई जाये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know