गुलावठी खुर्द जारचा में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गौतम बुद्ध नगर:मनोज तोमर.8171486801 उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
गौतम बुद्ध नगर:-दादरी ग्राम गुलावठी खुर्द जारचा में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के नौजवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया 1600 सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आकाश ठाकुर ग्राम ततारपुर वह दूसरा स्थान सोनू चौहान ग्राम ऊंचा अमीरपुर वह तीसरा स्थान विवेक ठाकुर गुलावठी खुर्द ने प्राप्त किया वही 800 मीटर रेस में प्रथम स्थान बूबो जारचा वह द्वितीय स्थान सौरभ ठाकुर गुलावठी खुर्द व तीसरा स्थान पृथ्वी ठाकुर व अंकित ठाकुर गुलावठी खुर्द ने प्राप्त किया सभी खिलाड़ियों को धर्मेंद्र पहलवान व ग्राम वासियों द्वारा ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया कमेटी में ओमेंद्र राणा, चिंटू राणा, सोनू राणा,मोहित ठाकुर, लटउर शर्मा, सचिन ठाकुर, मोगली, जसवंत सिंह, सोबरन, मनोज राणा मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know