प्रधानमंत्री आवास में अपात्र पाए गए लोगो से वसूली जाएगी धनराशि-उपजिलाधिकारी विधूना
औरैया(विधूना):उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की नगर पंचायत बिधूना में हुई प्रधानमंत्री आवासों की जांच में अपात्र पाये गये 98 लाभार्थियों से राजस्व की भांति धनराशि की वसूली की जायेगी। उपजिलाधिकारी बिधूना राशिद अली खान ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत बिधूना में अपात्र लाभार्थियों को आवास दिये जाने की जिलाधिकारी से शिकायत किए के बाद गठित टीम द्वारा भौतिक सत्यापन के दौरान 96 लाभार्थियों को अपात्र पाया गया जिसके बाद अपर जिलाधिकारी द्वारा पुनः जांच में 02 और लाभार्थी अपात्र पाए गये। इस तरह प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेने वाले कुल 98 लोगों को अपात्र पाया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त 98 अपात्र लाभार्थियों से राजस्व की भांति धनराशि की वसूली की जायेगी। उन्होंने बताया कि अन्य अपात्रों की शिकायत आने पर जांच कराने के बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know