साहब अभी मैं जिंदा हूँ लेकिन मुझे म्रत दिखाकर बृद्धावस्था पेंशन काट दी गयी।बृद्ध की यह बात सुनकर मौजूद लोग सन्न रह गये
औरैया:समाज कल्याण विभाग के द्वारा वृद्धावस्था पेंशिन के लिये कराये गये सत्यापन में सत्यापनकर्ता द्वारा एक जिंदा व्यक्ति को मृत दर्शाकर पेंशन बंद कर दिये जाने का मामला सामने आया है| वही पीड़ित वृद्ध ने अधिकारियों से शिकायत की है। बतादें औरैया जिले की तहसील क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदाबाद निवासी शिवशंकर तिवारी पुत्र गोविंद प्रसाद ने मामले को लेकर तहसील पहुंचकर अधिकारियों को आपबीती सुनायी। इस दौरान बृद्ध ने कहा साहब अभी मैं जिंदा हूँ लेकिन मुझे म्रत दिखाकर बृद्धावस्था पेंशन काट दी गयी। बृद्ध की यह बात सुनकर मौजूद लोग सन्न रह गये। बृद्ध ने कहा कि उसे बीते लम्बे समय से वृद्धावस्था पेंशन नही मिल रही थी।बृद्ध ने कहा उसने तहसील दिवसों से लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र दिये लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई |कहा पेंशन बंद होने से दवा इलाज आदि आवश्यक जरूरतों के लिए वह परेशान है| वही बृद्ध ने कहा उसके पास आवास भी नही है ऐसी दशा में बुढ़ापे में वह कहा जाये। बृद्ध की शिकायत पर अधिकारियों ने उसे समस्या का निदान किये जाने का भरोसा दिया है।साहब अभी मैं जिंदा हूँ लेकिन मुझे म्रत दिखाकर बृद्धावस्था पेंशन काट दी गयी। बृद्ध की यह बात सुनकर मौजूद लोग सन्न रह गयेसाहब अभी मैं जिंदा हूँ लेकिन मुझे म्रत दिखाकर बृद्धावस्था पेंशन काट दी गयी। बृद्ध की यह बात सुनकर मौजूद लोग सन्न रह गये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know