औरैया समाजवादी पार्टी व्यापार सभा जिलाध्यक्षय सहित कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
पूर्व विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि यदि डीजल व पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतें सरकार द्वारा वापस नहीं ली जाती है तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने के लिए वाध्य होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार से आम आदमी अब पूरी तरह से ऊब चुका है। इसके उपरांत समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। मगर जैसे ही वह लोग जिला मुख्यालय पर पहुंचे तभी वहां पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा मुख्यालय का गेट बंद कर दिया गया। इससे नाराज होकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गेट के सामने धरने पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की। इसके उपरांत सूचना पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एमपी सिंह ने आकर ज्ञापन लिया।
जब अतिरिक्त मजिस्ट्रेट से जानकारी चाही गई कि कर्मचारियों द्वारा गेट क्यों बंद कर दिया गया तो उन्होंने बताया करोना वापस लौट रहा है और जो लोग ज्ञापन देने के लिए आए थे उनके द्वारा किसी भी प्रकार का मास्क नहीं लगाया गया था। इसलिए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया। इस दौरान मुख्य रूप से अवधेश भदोरिया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अब्दुल सत्तार, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र गुप्ता , जिला सचिव अंशू ठाकुर , नगर अध्यक्ष बाबरपुर नादान वर्मा ,संजीव पोरवाल , रवि गुप्ता, छोटू नागर , नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता, अखिलेश सक्सेना, शोभित यादव, विकास सक्सेना, के के यादव,रितु भैया (रितेश ) सहित समाजवादी पार्टी के दो सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know