श्रीमद् भागवत कथा के उपरांत हुआ भव्य भंडारा, भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता लालू भदौरिया
रूरा कानपुर देहात:जनपद कानपुर देहात के ग्राम अजयपुर बनीपारा में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया 7 दिन की कथा समाप्ति के बाद रविवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। बाबा शिव की काशी नगरीय अजयपुर बनीपारा में चल रही पंचम वर्षीय श्रीमद भागवत कथा के विश्राम के पश्चात आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने अमृतरूपी प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर अनुज सविता(हिमांशू), बउवा पाठक, कपिल शुक्ला, चंदन पाठक, श्याम त्रिपाठी, ओमकार पाठक,ओम दुबे,अखिलेश अग्निहोत्री, बिट्टू तिवारी,प्रांशु पाण्डेय,अर्पित द्विवेदी, छोटू दुबे, पंकज दुबे,राहुल पाण्डेय ,पप्पू पाठक,अन्नू दुबे,दीपक पाठक ,रानू पाठक ,आदि भक्तगण एवं समस्त आनंदेश्वर समिति उपस्थित रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know