औरैया मे प्रेरणा ज्ञानोत्सव के व्यापक प्रचार प्रसार का उपशिक्षा निदेशक ने प्राथमिक विद्यालय रैदपुर,विकासखंड भागायनार से किया शुभारंभ
औरैया मे प्रेरणा ज्ञानोत्सव के व्यापक प्रचार प्रसार का उपशिक्षा निदेशक ने प्राथमिक विद्यालय रैदपुर,विकासखंड भागायनार से किया शुभारंभ
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21औरैया:जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा एवम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चांदनाराम इकबाल यादव के नेतृत्व में दिनांक 24/02/2021 दिन बुधवार को संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन में डिप्टी डायरेक्टर/प्राचार्य,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल डा.देवेन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता व खंड अधिकारी राजेश सिंह जी के कुशल मार्गदर्शन,एस.आर.जी. सुनील दत्त राजपूत गरिमामई उपस्थिति में प्रधानाध्यापक प्रीति यादव के विशेष सहयोग से संकुल नियामतपुर के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्र.अ./इं.प्र. अ.की सक्रिय सभगिता द्वारा टी.एल.एम का प्रदर्शन संकुल शिक्षक राम मोहन,सुनील कुमार यादव ,मानसिंह राजपूत,अनुपम सुमन व पूनम सेन के विशेष आतिथ्य में गया।
संकुल के विभिन्न उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं सअ प्रहलाद, यूपीएस रामपुर बिहारी सविता, कृष्कुमार
प्र अ रामपुर की मड़ैयां, कृष्णगोपाल
स.अ,प्राथमिक विद्यालय पुरवा बले, दीक्षा सअ प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर,सरिता सिंह प्र.अ.रश्मि शर्मा प्राथमिक विद्यालय कनौती,स.अ. सुषमा कुमारी स.अ.प्राथमिक विद्यालय रैदपुर विकास खंड भाग्यनगर ने विभिन्न प्रकार के वर्किंग मॉडल द्वारा टी.एल.एम. का प्रदर्शन किया गया।
डाइट प्राचार्य देवेंद्र प्रकाश सिंह ने उपस्थित सभी अध्यापकों से कहा इस टी.एल.एम का प्रयोग कक्षा शिक्षण के दौरान अधिगम दक्षता संबर्धन हेतु किया जाए।
एवम उन्होंने एसआरजी संकुल शिक्षक टीम के साथ प्रेरणा ज्ञानोत्सव मनाने हेतु रणनीति तैयार की। उन्होंने कहा कि 1 मार्च से 100 दिनों तक प्रेरणा ज्ञान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा सभी प्रधानाध्यापक अपने ग्राम पंचायत में शिक्षक चौपाल द्वारा तेरा लक्ष्य पेड़ा सूची प्रणा तालका के बारे में अब आपको में जागरूकता लाएंगे एवं 1 मार्च से प्राथमिक स्तर की जो कक्षाएं प्रारंभ होने जा रही हैं कक्षाओं का ट्रांसफॉरमेशन बहुत ही आनंद दाई एवं रुचिकर हो। एसआरजी संगत राजपूत ने बताया प्रेरणा ज्ञान उत्सव के दौरान शिक्षक चौपाल का आयोजन, ई पाठशाला संचालन, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, प्रांभिक स्तर आंकलन ,सेट-3,द्वारा एंड लाइन असेसमेंट, जिला स्तरीय टास्क फोर्स के द्वारा प्रतिमा है 5-5 विद्यालयों में, एवं एसआर जी, एआरपी द्वारा 10-10 शिक्षक चौपालों में प्रतिभाग किया जाएगा। अंत में प्रधानाध्यापिका प्रीती यादव एसआरजी,संकुल के सभी प्रधान अध्यापकों,सहायक अध्यापकों का बैठक में प्रतिभाग करने हेतु आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर
प्राथमिक विद्यालय रैदपुर के समस्त स्टाफ प्र. अ. प्रीती यादव, स.अ. सुषमा कुमारी मीना देवी शिक्षा मित्र, नीलम शर्मा शिक्षा मित्र,आलोक कुमार दुबे शिक्षा मित्र ने कार्यकम के सफल आयोजन के लिए महती भूमिका अदा की।
*कार्यक्रम का सफल संचालन कवि ह्रदय कृष्ण कुमार जी ने सैर शायरी के माध्यम से किया*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know