अयाना थाना क्षेत्र के बिझलपुर में सोमवार को युवक-युवती ने प्रेम-प्रसंग में फांसी लगाकर जान दे दी
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:यूपी में औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र के बिझलपुर में सोमवार को युवक-युवती ने प्रेम-प्रसंग में फांसी लगाकर जान दे दी। लड़के की शादी तय हो रही थी और लड़की की शादी कहीं और दो महीने बाद होनी थी।पहले शिवभान (20) पुत्र शिवराज निषाद निवासी बिझलपुर ने सुबह करीब 6 बजे घर से शौचक्रिया के लिए कहकर निकला और पास खड़े नीम के पेड़ में तौलिया से फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी की सूचना पर पुलिस ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंची।
वहीं आशमा देवी (20) पुत्री सोबरन निषाद निवासी बिझलपुर ने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। आशमा की एक बहन और दो भाई हैं। आशमा सबसे बड़ी थी। आशमा की शादी राहुल पुत्र शिवकुमार से तय हो गई थी।पिता शिवराज का कहना है कि उन्हें प्रेम-प्रसंग की कोई जानकारी नहीं थी।युवक शिवभान तीन भाई-बहन थे। सबसे बड़ी बहन अंशू (30) की शादी तीन साल पहले हो चुकी है। दूसरी लड़की किरण (21) है। शिवभान सबसे छोटा था। उसकी पढ़ाई बन्द हो चुकी है। शिवभान पिता के साथ खेती किसानी का काम करता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know