प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विजेता सिंह एवं एसडीएम राशिद के द्वारा कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
विधूना:सरकार की जन कल्याणकारी प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विजेता सिंह एवं एसडीएम राशिद के द्वारा कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। अधिकारियों के द्वारा आवास के स्थलीय निरीक्षण को लेकर लोगों में हड़कम्प मच गया। निरीक्षण को लेकर चर्चाओं का दौर जारी रहा। जांच के बाद एसडीएम ने कहा कि जांच के दौरान सभी अपात्र मिले हैं।औरैया जिले के कस्बा बिधूना में सरकार की जन कल्याणकारी प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पिछले लंबे समय से लोगों द्वारा लगातार शिकायतों का दौर जारी था। उसी के चलते विगत माहों में उप जिलाधिकारी राशिद अली खान के द्वारा कस्बे के सभी पन्द्रह वार्डों में राजस्व, डूडा एवं नगर पंचायत की संयुक्त टीमों के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कराकर जांच कराई गई थी। आवास जांच को लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विजेता सिंह एवं राशिद अली खान के द्वारा कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर, लोहामंडी नवीन बस्ती में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान अधिकारियों ने आवास स्वामियों से कई सवालों को करके महत्वपूर्ण जानकारी की। अधिकारियों द्वारा आवासों को लेकर स्थलीय जांच से कस्बे में दिनभर हड़कम्प मच रहा। वही इस दौरान योजना से अबतक बंचित रहे गरीबों में चर्चा का दौर जारी रहा, वह कह रहे थे कि शायद अब उनके भी दिन बहुरेंगे। जांच के बाद एसडीएम राशिद अली खान ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोग अपात्र मिले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know