पड़ोसी बच्चे द्वारा घर की कुंडी न लगाएं जाने से शिकायत करने पर मारा पीटा
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:कांशीराम कालौनी कखावतू औरैया में पूनम रहती है उसके पति मुकेश कुमार दोहरे मोची का काम करते हैं खुद पोला फैक्ट्री में काम करती है पैकिंग का उसके पास 3 बच्चे हैं तीनों बच्चों को अपने घर में छोड़ जाती है बगल में नीलम नाम की महिला रहती है वह बच्चों को परेशान करती है उसका बेटा कृष्णा बाहर की कुंडी लगा देता है।कल भी ऐसा ही हुआ लेकिन कल पूनम घर में थी तो उसने कुंडी लगा दी उसने अपनी पड़ोसन से कुंडी को खुलवाया और इसका विरोध भी किया उलाहना देने उसके मां के पास गए तो उसकी मां ने अपने रिश्तेदारों को बुलाकर उसको मारा उसके पति को मारा उसके कपड़े फाड़ दिए और अश्लील हरकतें भी की जो बहुत ही निंदनीय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know