मुख्यमंत्री से पंचनद बांध परियोजना के निर्माण कार्य के लिए धनराशि स्वीकृति कर परियोजना को पूर्ण कराने की मांग की
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया: इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पंचनद बांध परियोजना की स्वीकृति देने पर आभार जताते हुए कहा कि मेरे लोकसभा क्ष्रेत्र इटावा और उसके पास के जिले औरैया, जालौन एवम कानपुर देहात में लोगो को सिंचाई के लिए पानी की काफी समस्या होती है यहाँ एक स्थान पर मिलने वाली पांच नदिया ( यमुना,चंबल,सिन्धुपारी एवम पहुंज) के पंचनद स्थल पर एक लंबे क्षेत्रफल में जलभराव रहने के कारण काफी पानी बर्बाद होता है।वर्ष 1976 में पंचनद के पास सडरापुर गांव में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी जी गई थी और उंन्होने जनता की मांग पर वहां पर बांध बनाने की घोषणा की थी तब से लेकर अब तक कोई निर्माण कार्य नही हो सका है ।इस पंचनद बांध परियोजना को पूर्ण करने का निर्माण कार्य आपके द्वारा प्रस्तावित है । इस बांध परियोजना के बन जाने से क्षेत्रीय विकास के साथ साथ मत्स्य पालन, बिजली उत्पादन ,पर्यटन एवम परिवहन के क्षेत्र में लाभ होने के साथ साथ बुंदेलखंड ,कानपुर देहात,औरैया व जालौन की लगभग 61 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचित किया जा सकेगा। उंन्होने मुख्यमंत्री से पंचनद बांध परियोजना के निर्माण कार्य के लिए धनराशि स्वीकृति कर परियोजना को पूर्ण कराने की मांग की । जिस पर उप्र के मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उप्र सरकार ही पंचनद बांध परियोजना का निर्माण करेगी । इसी के साथ वह सिंचाई मंत्री महेन्द्र सिंह , प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री उप्र एसपी गोयल ,प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग से भी मिले और पंचनद बांध परियोजना के निर्माण को लेकर बात हुई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know