अयाना(असेवा) में तंत्र मंत्र के चक्कर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:जिले के अयाना थाना क्षेत्र के गांव असेवा में खेत पर खड़े नीम के पेड़ पर गांव के एक युवक ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। युवक के घर में टोटका बंधा मिला,जान देने से पहले उसने घर में पूजा अर्चना की थी इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक किसी तंत्र मंत्र करने वाले के संपर्क में था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।असेवा निवासी वीरेंद्र पुत्र वंशीलाल ने बुधवार दोपहर अपने चाचा लक्ष्मण नेता के खेत पर खड़े नीम के पेड़ पर फांसी लगा ली। वीरेंद्र प्रतिदिन की तरह खेत पर चारा लेने के लिए सुबह करीब 10 बजे घर से गया था। वीरेंद्र काफी देर तक घर नही लौटा तो परिजन उसे देखने खेत पर गए जहां वीरेंद्र नीम के पेड़ पर लटका हुआ था।परिजनों के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। मृतक के पिता वंशीलाल ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे एसएचओ अयाना ललित कुमार और अन्य पुलिस कर्मियों ने शव को फंदे से उतारा। मृतक के पिता वंशीलाल ने बताया कि उसके बेटे का मानसिक संतुलन सही नहीं था।उसने दो महीने पहले जुहीखा पुल से यमुना नदी में छलांग लगा दी थी, तब मछुआरों ने उसको बचाया था। करीब ढाई वर्ष पहले गांव के ही कुए में कूद गया था, तब ग्रामीणों ने उसको जीवित बाहर निकाला था। सुसाइड करने वाले युवक के परिजन युवक पर तांत्रिक विद्या का भी प्रकोप बता रहे हैं। जिसके कारण वीरेंद्र बार-बार आत्महत्या करने की कोशिश करता रहता था और आखिर में बुधवार दोपहर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पांच बच्चे हैं जिसमें एक की शादी हो चुकी है। मृतक की एक 12 वर्षीय बेटी अल्पना, 6 वर्षीय रौनक, 3 साल की पुत्री आकांक्षा व 6 महीने का एक बेटा सत्यम है। वीरेंद्र की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी प्रभा देवी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।बेटे को फांसी पर लटका देख मौके पर पहुंचे पिता तो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े, जिन्हें पर मुश्किल ग्रामीणों ने संभाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know