आई. आई. एम. टी ग्रुप आफ कालेजेस मे राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला एव विज्ञान प्रोत्साहन सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
गौतम बुद्ध नगर मनोज तोमर उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
गौतम बुद्ध नगर :-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आज आईआईएमटी ग्रुप आफ कॉलेजेस मे राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला विज्ञान प्रोत्साहन सम्मान समारोह की जानकारी देते हुए राजेश कुमार प्रधानाध्यापक राज्य स्तरीय प्रशिक्षक प्राथमिक विद्यालय लो ना संदलपुर कानपुर देहात ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला की शुरुआत तेजपाल नागर विधायक दादरी व , संजय उपाध्याय उपनिदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौतम बुद्ध नगर डॉक्टर सुरेश चंद शर्मा क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग डाक्टर इरफान आ बेगम परियोजना अधिकारी विज्ञान प्रसार संगठन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार , मयंक एम.डी. आई आई एम टी ग्रुप, ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. तेजपाल नागर विधायक दादरी ने ऊर्जावान शिक्षकों से आव्हान किया है कि हमारा जनपद मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरक जनपद के रूप में जल्द ही बन जाएगा , उन्होंने अपने बचपन के शिक्षकों याद करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया. संजय कुमार उपाध्याय उप शिक्षा निदेशक ने छात्रों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को सफल बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है शिक्षक के द्वारा संपूर्ण ब्रह्मांड में नई प्रगति का सर्जन होता है मिशन प्रेरणा के बारे में कक्षाओं में किस तरह से छात्र-छात्राओं का लर्निंग आउटकम के आधार पर बौद्धिक विकास होता है डॉक्टर सुरेश चंद शर्मा क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी ने छात्रों के मॉडलों की भूरी भूरी प्रशंसा की,डा. इरफान में बेगम परियोजना अधिकारी भारत सरकार ने छात्रों का आह्वान करते हुए बताया कि छात्रों का बौद्धिक विकास ,वैज्ञानिक दृष्टिकोण को सफल बना सकते हैं इस कार्यक्रम में 200 अध्यापकों अध्यापिका राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला विज्ञान प्रोत्साहन सम्मान पत्र दिया गया आईआईएमटी के उत्कृष्ट 21 प्रोसेसर, 30 बाल वैज्ञानिक छात्रो को सम्मानित भी किया गया . इस कार्यक्रम में मथुरा आगरा एटा मैनपुरी कानपुर देहात ,कानपुर नगर, दिल्ली, हापुड,मेरठ, बलरामपुर, विभिन्न 30 जनपदों के उत्कृष्ट नवाचार विज्ञान शिक्षण शोध में नवाचार के क्षेत्र में प्रोत्साहन सम्मान पत्र से नवाजा गया. अमित दीक्षित विपनेट विज्ञान क्लब विज्ञान प्रसार जोनल कोऑर्डिनेटर नई दिल्ली,व नरेंद्र सिंह पवार खंड शिक्षा अधिकारी दनकौर सुनील दत्त मुद्गल खंड शिक्षा अधिकारी जेवर ने अभिनव प्रयोग विज्ञान क्लब गौतम बुद्ध नगर की टीम की उत्कृष्ट प्रशंसा की आईआईएमटी व विभिन्न स्कूलों ने विज्ञान प्रदर्शनी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. आई आई एमटी के डायरेक्टर उमेश कुमार व दीपक कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर का विशेष सहयोग रहा अभिनव प्रयोग विज्ञान क्लब गौतमबुद्धनगर की टीम के कार्यकर्ता उमेश कुमार राठी किरण कुशवाहा पारुल गुप्ता कृष्ण कुमार शर्मा पायल भारती सतवीर सिंह प्रमोद कुमार शर्मा प्रियदर्शनी शैलजा सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे.।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know