नियमों की अनदेखी करने वालों को पहले तो माला पहनाई फिर उनका चालान काटा गया
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत सोमवार को यातायात पुलिस ने एक अनोखा तरीका निकाल दिया है। इसके तहत उनके द्वारा नियमों की अनदेखी करने वालों को पहले तो माला पहनाई फिर उनका चालान काटा गया। अभियान चलता देख वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। वहीं इस दौरान यातायात पुलिस ने करीब तीन दर्जन से अधिक चालान किए गए।सोमवार को यातायात प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार तिवारी ने एनसीसी कैडेट के साथ व्यवस्था को दुरुस्त बनाए जाने के लिए तीन दर्जन से अधिक लोगों के चालान काटे गए। अभियान को चलता देख वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और वह यहाँ वहाँ होकर गुजरने लगे, मगर यातायात पुलिस ने इसमें कोई कोताही नहीं बरती और यहां वहां से गुजर रहे वाहन चालक ने पकड़ कर उनका चालान काटा।कार्यक्रम के दौरान सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर नियमों की अनदेखी करने वालों को नहीं छोड़ा जाए और तत्काल उनके चालान काटे जाएं। उन्होंने कहा इसमें चाहे दो पहिया वाहन चालक हों या चार पहिया वाहन चालक सभी के लिए एक समान समान व्यवस्था लागू की जानी चाहिए।अभियान के दौरान मुख्य रूप से यातायात प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार तिवारी के अलावा उनकी टीम के कायम सिंह, होशियार सिंह, आशीष सचान, सतीश चंद्र, धर्मेंद्र कुमार, धीरज उत्तम, सुरेश कुमार के अलावा एनसीसी कैडेट्स के जवान व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मुस्तैद डटे हुए दिखाई दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know