वैदिक इंटर कॉलेज दिबियापुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सम्पन्न हुआ
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
दिबियापुर (औरैया ):वैदिक इंटर कॉलेज दिबियापुर की प्रधानाचार्या विजय की देखरेख में समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम संयोजक मोहित सिंह ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के सभी बच्चों ने अपने-अपने मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया । विद्यालय में संचालित व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत परिधान रचना की शिक्षिका श्वेता त्रिवेदी और नीलम पाल के विशेष प्रयास से छात्राओं द्वारा स्टॉल लगाया गया । जिसको देखकर सभी ने उनकी जमकर तारीफ की । निर्णायक मंडल द्वारा जूनियर वर्ग में रंजना और अनमोल कक्षा 9 द और सीनियर वर्ग में रिचा, साधना, सजल कक्षा 11 स के मॉडल को चयनित किया गया है । जबकि प्रतीक्षा सूची में कक्षा 9 द के सचिन और लक्ष्मी को रखा गया है ।निर्णायक की भूमिका पूर्व प्रवक्ता जी० एन० अग्रवाल, भौतिकी प्रवक्ता डॉ० हर्षवर्धन, भूगोल प्रवक्ता डॉ अजय गिरी और रसायन प्रवक्ता सुशील कुशवाहा सहित जिला विज्ञान क्लब औरैया के समन्वयक मनीष कुमार और स्वामी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज सहार के भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने निभाई । जनपद स्तरीय आयोजन की नोडल अधिकारी विजय ने बताया कि 10 फरवरी को जनपदीय आयोजन वैदिक इंटर कॉलेज दिबियपुर में होगा । जिसमें जनपद भर के प्रत्येक विद्यालय से एक जूनियर और एक सीनियर छात्र/छात्रा अपने मॉडल का प्रस्तुतीकरण देंगे । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी गणों ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know