दुजाना मे ऐतिहासिक हरिनाम संकीर्तन का आयोजन
गौतम बुद्ध नगर मनोज तोमर उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
गौतम बुद्ध नगर:-गांव दुजाना में सनातन धर्म की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस्कॉन टेंपल के द्वारा हरि नाम कीर्तन का आयोजन किया गया गांव के प्रत्येक सदस्य ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सभी श्रद्धालु हरे कृष्ण हरे राम की धुन में खो गए हरिनाम कीर्तन का प्रारंभ अगम वाले कुएं पर इस्कॉन टेंपल से आए सभी कृष्ण भक्तों का फूल मालाओं के द्वारा स्वागत कर समय 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक संपूर्ण ग्राम में हरे कृष्णा हरे राम के नाम लेकर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर हरे राम हरे कृष्णा टोली का स्वागत दिल खोलकर किया अनिल नागर उपाध्यक्ष भाजपा फरीदाबाद ने इस मौके पर कहां की गांव में इस प्रकार की क्रियाओं से लोगों में मानवता की भावना का विकास होता है और सभी धर्मों के प्रति श्रद्धा और प्यार की भावना जन्म लेती है डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि हरि नाम कीर्तन में क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर, सपा के भूतपूर्व अध्यक्ष फकीर चंद नागर, महेंद्र प्रधान , ग्राम प्रधान रणपाल नागर, बृजपाल नागर ,बबलू बाबा, भूपेंद्र मास्टर, जयपाल सिंह नागर आदि सम्मानित लोगों ने पहुंचकर हरि नाम सकीर्तन का आनंद उठाया क्षेत्रीय विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में समय-समय पर होते रहने चाहिए इससे मानव में नई चेतना और आत्मविश्वास का विकास होता है राजकुमार रूपबास एवं डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन संपूर्ण मानव समाज में आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार प्रसार एवं आध्यात्मिक कौशल से रूबरू कराते हैं और जीवन मूल्य में हो रहे असंतुलन को संतुलित करते हुए संपूर्ण विश्व में एकता और शांति का संदेश देते हैं इस धार्मिक आयोजन में दादी सती सुधार समिति,अगम धार्मिक समिति ,बाबा ढाका धार्मिक समिति ,होली वाला कुआं समिति ,शिव मंदिर सुधार समिति तथा गांव के बड़े बुजुर्ग बच्चों और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know