नगर पंचायत व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमणकारियों पर चलाया कानूनी डण्डा
उत्तर प्रदेश न्यूज21राज त्रिपाठी संवाददाता
कानपुर देहात:कस्वा रसूलाबाद में सड़क तक दूकानदारों व वाहनों के जमावड़ा से कई लोगों को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ी लेकिन इन अतिक्रमणकारियों पर किसी प्रकार का फर्क नहीं पड़ता इसके बाद घटना घटित होने के बाद कुछ समय मे फिर वही दिनचर्या बन जाती उसी क्रम में आज नगर पंचायत अधिकारी अमित कुमार व कोतवाल प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने अपने पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करते हुए नगर कर्मियों के साथ कस्वा में एक अभियान के तहत कार्यवाही की जिसमे दूकानदारों में हड़कम्प की स्थिति देखी गई साथ ही अधिकारियों ने सख्त हिदायत भी दी।
कस्वा रसूलाबाद में अभी तक वाहनों के लिए नहीं बनी पार्किंग जिससे अतिक्रमण की पैदा होती स्थिति
वहीं आये दिन जाम की स्थिति के चलते कस्वा के दूकान दार भी इस जाम से दुकानदारी न हो पाने से प्रभावित रहते है कभी बसों का जमावड़ा तो कभी छोटे वाहनों का जमावड़ा इन सबसे इन दुकानदारों को कब निजात मिल पाएगी वहीं ठेलिया वाले भी परेशान हो जाते जब किसी अधिकारियों द्वारा की जाती कार्यवाही
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know