सिकंदरा तहसील के मुड़ादेव गांव में श्रीमद्भागवत कथा एवं सप्ताह ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस भक्त प्रह्लाद की कथा सुनाई गई
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता लालू भदौरिया
सिकंदरा कानपुर देहात:सिकंदरा तहसील के विकाश खंड राजपुर के गाव मुड़ादेव में जन सहयोग से संपन्न कराई जा रही श्री मद भागवत कथा एवं सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कानपुर नगर से पधारे प्रकांड कथावाचक श्री श्रीकांत तिवारी महाराज द्वारा कथा के द्वितीय दिवस भक्त प्रह्लाद कीबकथा का श्रवण कराते हुए उपस्थिति भक्त गडों से कहा गया कि जो भी व्यक्ति परमेश्वर से सच्चा प्रेम करते हुए अपना सर्वस्व प्रभु के श्री चरणों में समर्पित कर देता है। ईश्वर उसकी हर क्षण मदद करते है।कथा का आयोजन समस्त ग्राम वासियों द्वारा कराया जा रहा है। परीक्षित पहिलवान सिंह यादव ने बताया कि कथा का समय अपराह्न 12 बजे से साम 6 बजे तक रखा गया है।वहीं मनन कथा वाचक कुमारी रिचा दुवे द्वारा कथा का रसपान कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know