कंचौसी क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में तीन घरों में लगी आग
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:जिले के कंचौसी क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में तीन घरों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भयावह हो गई कि एक के बाद तीनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए का सामान व गृहस्थी जल गई। सूचना पर 112 पुलिस व कंचौसी पुलिस मौके पर पहुंची।दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरपुर में रविवार को दिन में ही तीन घरों में अचानक आग लग गई। जिससे जहां घर में रखे सारे कपड़े, खाद्य सामग्री और 75 हजार रुपए जलकर राख में तब्दील हो गए । गांव के ही निवासी विनोद पुत्र नरेश , उर्मिला पत्नी भारत , अतरकली पत्नी नरेश खेतों पर काम करने गए थे। देर शाम अतरकली के घर से आग लग गई। लपटें कुछ ही देर में उर्मिला व विनोद के घरों तक भी पहुंच गई। गांव वालों ने धुंआ व आग की उठतीं लपटें देख गृहस्वामियों को खबर दी और बुझाना शुरू कर दिया। फायर बिग्रेड का नंबर नही लगने पर लोगों ने आपसी सहयोग से आग बुझाई।तीनों घरों में रखा सामान जलकर राख हो गया।अनुमान के मुताबिक एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। विनोद ने बताया वह कल दिल्ली से कमाकर लौट था, उसका अनाज ,कपड़े व 40000 हजार रुपए जल गए। उर्मिला के घर लगी आग से अनाज ,कपड़े ,25000 रुपए व साइकिल जलकर राख हो गई, वहीं अतरकली ने बताया खाने का सामान ,अनाज ,बिस्तर व 10000 रुपए जलकर राख हो गए।इस संबंध में लेखपाल पवन दीक्षित ने बताया कि नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know