घसाकापुरवा गांव के पास 6 नंबर क्रासिंग पर चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता कंचौसी
(औरैया):जम्मूतवी से संबलपुर जा रही सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बुधवार को घसाकापुरवा गांव के पास 6 नंबर क्रासिंग पर चेन पुलिंग के चलते ठहर गई। ट्रेन में चेन पुलिंग करने वाले आसपास गांव के लोग बताए जा रहे। कंचौसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव न होने की वजह से उन्होंने चेन पुलिंग की। जिस कारण ट्रेन करीब 15 मिनट तक रुकी रही। जिस वजह मालगाड़ी भी आउटर पर खड़ी रही ।जब तक ड्राइवर व गाड़ी में तैनात पुलिस कर्मी पहुंचे तब तक चेनपुलिंग करने वाले अज्ञात लोग भाग चुके थे।संबलपुर जम्मूतवी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में चेन पुलिंग की घटना बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे की है। चेन पुलिंग की वजह से यह ट्रेन करीब 15 मिनट तक रुकी रही। जैसा कि 6 नंबर रेलवे फाटक पर तैनात कुछ रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि चेन पुलिंग करने वाले आसपास गांव के लोग थे। जो कि ट्रेन के ठहरते हुए कोच से उतर भाग निकले। फिलहाल, फफूंद जीआरपी और आरपीएफ को इस बाबत जानकारी दी गई। ट्रेन कुछ देर ठहरने के बाद गंतव्य की ओर रवाना हो गई। यहां पर परिचालन कंट्रोल को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई। ट्रेन के गार्ड ने कंचौसी स्टेशन स्टाफ को चेन पुलिंग का मेमो दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know