गांव गढ़ा मानिकपुर में सोमवार देर रात लगभग 3 बजे दीवार गिरने से सात लोग दब गए
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ा मानिकपुर में सोमवार देर रात लगभग 3 बजे दीवार गिरने से सात लोग दब गए। सूचना मिलते ही पहुंची कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को 50 शय्या युक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को सैफई रेफर कर दिया। घटना में दो मासूम बच्चियां बाल-बाल बच गईं। गांव गढ़ा मानिकपुर निवासी वीरेंद्र कुमार का गांव में कच्चा मकान है। आरोप है कि उन्होंने पात्र होने के चलते ग्राम प्रधान से कॉलोनी दिलाए जाने की मांग की थी, प्रधान ने उन्हें कॉलोनी उपलब्ध नहीं कराई।
बताया कि सोमवार रात पूरा परिवार खाना खाने के बाद सो गया।
तभी रात लगभग 3 बजे अचानक से उनके घर की कची दीवार गिर गई। घर के अंदर सो रहीं उनकी पत्नी शकुंतला (65), पुत्र शिवपाल (35) के अलावा नाती अर्जुन (10), उदय प्रताप (5), अंश प्रताप (2) के अलावा नातिन रूबी वह नैंसी चोटिल हो गई। जिन्हें 50 शय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने शिवपाल, अर्जुन, उदय प्रताप, अंश प्रताप को सैफई रेफर कर दिया। जबकि मामूली घायल शकुंतला का 50 शय्या अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know