औरैया में 119 वें चरण का चला सफाई अभियान,०निशुल्क शिविर लगाने हेतु विचार-विमर्श हुआ
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विगत 6 वर्षों से अनवरत यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 28 फरवरी 2021 दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से मा.शिष्य पाल सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, औरैया के नेतृत्व में समिति के सदस्यों द्वारा 119 वें चरण का अंत्येष्टि स्थलों पर सफाई अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत सफाई यंत्रों के सहयोग से लगभग 2 कुंटल कचरा अपशिष्ट एकत्रित कर आग द्वारा नष्ट किया गया, उससे पूर्व समिति के सदस्यों ने अपर पुलिस अधीक्षक महोदय का माल्यार्पण व गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया, सफाई अभियान के अंतर्गत उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा अथक प्रयास से तमाम जनोपयोगी कार्य किए जा रहे हैं, जो कि बहुत ही सराहनीय है, आज मुझे भी यमुना मैया की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिससे मैं भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, उन्होंने समिति को तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। अभियान के उपरांत यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए माह मार्च के प्रथम सप्ताह में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगवाए जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया, सर्वसम्मति से कार्यक्रम का संयोजक सभासद पंकज मिश्रा को बनाया गया, संयोजक ने बताया कि कानपुर की चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा जिसके चलते आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। बैठक में अंत्येष्टि स्थलों की प्रतिदिन साफ सफाई करने वाले कर्मी को यमुना घाट सेवा समिति के सक्रिय सदस्य सेवानिवृत्त शिक्षक के.एन. गुप्ता द्वारा मासिक वेतन रुपए दो हजार नगद प्रदान किया गया, बैठक के समापन पर शिक्षक राजीव उपाध्याय व नगर के प्रमुख किराना व्यवसाई राम कुमार गुप्ता (रामू) ने बैकुंठ रथ सेवा की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की, समिति के सदस्यों ने दोनों सदस्यों का हृदय से अभिनंदन किया, यमुना मैया के चरणों के श्रमदान में प्रमुख से डॉ.एस.एस. परिहार, मनीष पुरवार (हीरू), सभासद छैया त्रिपाठी, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, हरमिंदर सिंह कोहली, सुनील अवस्थी, ज्ञान सक्सेना, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, अभिषेक गोयल, अर्पित गुप्ता, कपिल गुप्ता, आनन्द गुप्ता (डाबर), रानू पोरवाल, सभासद राजवीर यादव, संजय अग्रवाल, विनय कुमार, सौरभ पोरवाल, राम औतार, रज्जन बाल्मीकि आदि सेवादार मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know