10th व 12th में अच्छे नम्बर पाने वाली लड़कियों के नाम पर होगा गाँव का होगा तालाब,योगी सरकार की खास
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
लखनऊ:यूपी (UP) में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा, सम्मान, सशक्तिकरण के लिए आज से 8 मार्च तक एक खास अभियान (Campaign) चलाया जाएगा. योगी सरकार ने इस तरह के निर्देश दिए हैं. खास बात ये है कि इस दौरान 10th or 12th की ब्राइट गर्ल्स स्टूडेंट्स के नाम पर गांव में एक तालाब का नाम रखा जाएगा, इसके साथ ही उसका सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा. वहीं तहसील लेवल पर खास उपलब्धि हासिल करने वाली पांच महिलाओं को भी आठ मार्च को सम्मानित (Honor) किया जाएगा. इसके साथ ही वरासत अभियान के तहत दर्ज महिला खातेदारों, सह खातेदारों को आठ मार्च को खतौनी की मुफ्त नकल भी बांटी जाएगी.
अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने गुरुवार को सरकार का यह आदेश जारी किया.
उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन और महिला सशक्तिकरण के लिए जिला लेवल पर दूसरे विभागों से कॉर्डिनेट कर गोष्ठियां और जागरुकता कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके साथ ही रेवेन्यू डिपार्टमेंट की योजनाओं और कार्यक्रमों में महिला अधिकारों से संबंधित प्रावधानों, इनकम, जाति, घर, हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन सुविधा के बारे में जानकारियां दी जाएगी.
जिला लेवल पर महिला हेल्प डेस्क
निर्देश में ये भी कहा गया है कि जिला लेवल पर महिला हेल्प डेस्क का अलग-अलग माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाए. इसके साथ ही मिलने वाली शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें सॉल्व किया जाए. आठ मार्च को फाइनेंसियल इयर 2020-21 में मंजूर किए गए पट्टों से संबंधी महिला पट्टेदारों को इसका कागज महिला हेल्प डेस्क पर दिया जाएगा. गरीब और असहाय महिलाओं को आवासीय पट्टा भी आठ मार्च को ही बांटा जाएगा. तहसील लेवल पर खास उपलब्धि हासिल करने वाली पांच महिलाओं को आठ मार्च को सम्मानित किया जाएगा.जिलों में आठ मार्च को महिलाओं और लड़कियों के नाम पर पेड़ भी लगाए जाएंगे. ग्राम सभा में 10th or 12th में सबसे ज्यादा नंबर पाने वाली लड़कियों के नाम पर एक तालाब का नाम रख एक साल के लिए उसके नाम का बोर्ड भी वहां लगाया जाएगा. वरासत अभियान के तहत दर्ज महिला खातेदारों, सह खातेदारों को आठ मार्च को खतौनी की नकल मुफ्त में दी जाएगी.
महिला लेखपाल को भी मिलेगा सम्मान
तहसील लेवल पर महिला हेल्प डेस्क के जरिए महिला खातेदार और सहखातेदारों द्वारा आवेदन किए जाने पर आठ मार्च को खतौनी की नकल बांटी जाएगी. महिला रेवेन्यू कर्मचारियों के अच्छा काम करने पर आठ मार्च को उन्हें खास सम्मान दिया जाएगा. अच्छा काम करने वाली महिला लेखपाल को भी सम्मान दिया जाएगा. 10 मार्च को इसकी पूरी रिपोर्ट भी रेवेन्यू काउंसिल को मुहैया कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know