दिबियापुर नगर पंचायत में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का लाइव प्रसारण हुआ
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
दिबियापुर:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में चयनित किए गए लाभार्थियों से आवास के संबंध में इंटरनेट के माध्यम से जुड़कर सीएम योगी ने प्रदेश की नगर पंचायतों में लाभार्थियों से पूछताछ की गई और योजना के सही क्रियान्वयन पर संतोष भी जताया । दिबियापुर नगर पंचायत में भी मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण हुआ। नगर पंचायत दिबियापुर में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित लाभार्थियों से आवासों के संबंध में जानकारी के लिए इंटरनेट के माध्यम से लाइव प्रसारण से जोड़ा गया। प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से आवास से संबंधित धनराशि उनके खातों में आने और आवास से संबंधित समस्याएं हल होने के संबंध में पूछा गया।लाभार्थियों ने इन आवासों के मिलने से उनकी बहुत बड़ी मुश्किलें दूर होने की बात कह कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति आभार भी व्यक्त किया गया।इस अवसर पर ईओ दिबियापुर मोनिका उमराव ,वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र बाबू,सभासद राहुल दीक्षित, ललिता दिवाकर, साधना पोरवाल ,राधा राजपूत, प्रदीप कुमार ,अखिलेश बाथम आदि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know