अपहृत किशोरी समेत दो युवकों की हुई मौत
औरैया:इटावा जिले के सिंडौस गांव से किशोरी का अपहरण कर भाग रहे युवकों की वैगनआर कार औरैया जिले के अयाना क्षेत्र के बबाइन गांव के पास यमुना नदी पर बने पैंटून पुल से अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी, अपहृत किशोरी समेत दो युवकों की हुई मौत। आधिकारिक सूत्रों से मंगलवार देर रात्रि मिली जानकारी के अनुसार इटावा जिले के सिंडौस गांव निवासी दुर्योधन सिंह की 13 वर्षीय पुत्री सोनम पास के ही गांव चूरेपुरा में भागवत कथा सुनने गई थी ।जहां से दिन में करीब 2:30 वैगनआर कार सवार पवन उर्फ लाली परिहार निवासी नीवरी, उत्पल पाण्डेय व ईशू बाजपेई निवासी सत्तेश्वर औरैया , सौरभ सेंगर व विवेक तिवारी निवासी करियावली ने उसका अपहरण कर लिया।पुत्री के अपहरण होने की जानकारी मिलते ही पिता दुर्योधन व परिजनों ने पहले मोटरसाइकिल व बाद में कार से उसे ढ़ूढने का प्रयास किया और बताया कि इस बीच करियावली के लड़के ने उन्हें फोन भी किया। उधर जनपद के थाना अयाना क्षेत्र से देर शाम खबर आई कि एक वैगनआर बबाइन गांव के पास यमुना नदी पर बने पैंटून पुल से एक कार निकल रही थी जो अनियंत्रित होकर अचानक नीचे गिर गई। जिससे उसमें सवार पीयूष बाजपेई, उत्पल पाण्डेय, छब्बन पाण्डेय निवासीगण सत्तेश्वर औरैया एवं स्थानीय निवासी राहुल सेंगर व सोनम उर्फ जूही निवासी सिंडौस नदी में डूब गए। कार को नदी में गिरता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ कुछ लोगों ने डूबे लोगों की मदद हेतु नदी में छलांग लगा दी।ग्रामीणों ने यमुना में डूबे पवन, ईशू बाजपेई व सोनम को गंभीरावस्था में बाहर निकाल लिया और उन्हें पुलिस की मदद से तत्काल सैंफई के लिए भेज दिया गया जहां रास्ते में सोनम की मौत हो गई। बाद में गोताखोरों की मदद से उत्पल पाण्डेय व सौरभ सेंगर के शवों को भी यमुना से निकाल लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराए जाने हेतु भेजने की तैयारी में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know