सपा नेता की अभी तक नही हुई गिरप्तारी,मामला दिबियापुर रिटायर्ड लेखपाल का
सपा नेता की अभी तक नही हुई गिरप्तारी,मामला दिबियापुर रिटायर्ड लेखपाल का
उत्तरप्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:बीते दिनों हुई रिटायर्ड लेखपाल महेश चंद्र पाल निवासी दिबियापुर की सपा नेता व उनके साथियों द्वारा मारपीट के बाद हुई मौत के मामले में कोई कार्य वाही न होने से अहिल्याबाई होल्कर समा ज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बुधवा र को ककोर मुख्यालय स्थित एएस पी , एडी एम ,एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि वरिष्ठ नागरिक की मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपियों की गिर प्तारी व कड़ी कार्यवाही के सम्बंध में अहि ल्याबाई होल्कर समाज से वा समिति के पदाधिकारियों ने एएसपी व एसडीएम को दिया ज्ञापन। अहिल्याबाई हो ल्क र समाज सेवा समिति दिबियापुर के अध्यक्ष बारे लाल पाल ने जिला मुख्यालय ककोर में अपर पुलिस अधीक्ष क शिष्य पाल सिंह व एडीएम न्यायिक औरैया ,उपजिलाधिकारी सदर को दिए ज्ञापन में बताया की भाजपा की सरकार आने पर सबको खुशी थी कि कानून में गलत काम करने वाले सलाखो के पीछे होंगे पर अब कष्ट है कि सपा पार्टी के दबंग नेताओ की गुंडई चरम सीमा पर है।बीते दिनों दिबियापुर निवासी पूर्व लेखपाल महेश चंद्र पाल की जयपुरिया स्कूल के सामने उनकी जमीन हथियाने के चक्कर मे सपा के दिबियापुर विधानसभा प्रभारी कम लेश यादव व उनके साथियों ने 29 दिसम्बर को रिटायर्ड लेखपाल को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था व इलाज के दौरान 13 जनवरी को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था ,वही सपा नेता की मारपीट से ए क अन्य युवक भी घायल हो गए थे । फफुंद पूलिस ने परिवारी जनों की तहरीर पर सपा नेता व अज्ञात के खिला फ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी पर अभी तक आरोपियों की कोई गिरप्तारी न होने से परिजनों व समाज मे रोष व्याप्त है । वही अधिकारियो से आरोपियों की गिरप्तारी कर सजा दिलाये जाने की मांग की वही परिवार को सुरक्षा मिले । वही अधिकारियो ने परिजन व पदाधिकारियो को विश्वास दिलाया कि पीड़ित परिजनो के साथ न्याय होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know