कॉमेडी किंग के चाहनेवालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि कपिल शर्मा आज दूसरी बार पापा बन गए
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
कॉमेडी किंग के चाहनेवालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि कपिल शर्मा आज दूसरी बार पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने सोमवार सुबह 5.30 बजे बेटे को जन्म दिया है। कपिल ने ये जानकारी खुद ट्विटर पर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद के रुप में एक बेटा मिला है, ईश्वर की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं, आपके प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया,गिन्नी और कपिल।' कपिल शर्मा के ये ट्वीट करते ही फैंस उन्हें खूब बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैंऑफ एयर होगा कपिल का शो
बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा ने ट्विटर पर अपने लंबे ब्रेक की घोषणा की थी। जिसके कारण उनका 'द कपिल शर्मा' शो ऑफ एयर होने जा रहा है। दरअसल कपिल ने बताया था कि वो अपना वक्त अब फैमिली को देना चाहते हैं क्योंकि उनकी पत्नी दोबारा से मां बनने वाली हैं इसलिए उन्होंने एक शार्ट ब्रेक लेने की बात सोची है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक जून में कपिल का शो फिर से सोनी पर वापसी करेगा।
फिल्मी पटकथा से कम नहीं कपिल और गिन्नी की प्रेम कहानी
मालूम हो कि कपिल और गिन्नी की प्रेम कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। एक इंटरव्यू के दौरान कपिल ने अपनी और गिन्नी की प्रेम कहानी का जिक्र किया था। कपिल ने कहा था, 'गिन्नी जालंधर के एक कॉलेज में पढ़ती थीं, जहां मैं स्कॉलरशिप होल्डर था क्योंकि मैं थिएटर में नेशनल विनर था और पॉकेट मनी कमाने के लिए प्ले डायरेक्ट किया करता था। जब गिन्नी के कॉलेज में ऑडिशन मैं ऑडिशन लेने गया तभी 2005 में उनसे मुलाकात हुई थी। '
गिन्नी 19 की और मैं 24 का: कपिल शर्मा
कपिल ने आगे बताया, 'पहली मुलाकात के समय गिन्नी 19 साल की थी और मैं 24 का था। मैं ऑडिशन लेकर और लड़कियों को रोल के बारे में समझा समझा कर थक गया। ऐसे में मैंने गिन्नी को ऑडिशन की जिम्मेदारी सौंप दी क्योंकि वो बहुत अच्छा काम कर रही थीं। रिहर्सल के दौरान वो मेरे लिए खाना लाने लगीं, तब मैं सोचता था कि वो रिस्पेक्ट के कारण ये सब कर रही हैं लेकिन गिन्नी ने इस इंटरव्यू में कहा कि वो तभी से कपिल को पसंद करने लग गई थीं।'
गिन्नी और कपिल ने दिसंबर 2018 में शादी की थी
गिन्नी और कपिल ने दिसंबर 2018 में शादी की थी, ये प्रेमविवाह था, जो कि बड़े संघर्षों के बाद शादी में तब्दील हुआ था। तब कपिल शर्मा ने खुलकर मीडिया के सामने कहा था कि वो गिन्नी से बेइंतहा प्यार करते हैं, उसी ने मुझे मेरे बुरे दिनों में संभाला था, कपिल ने कहा था कि वो बहुत ही आध्यात्मिक हैं, उसके पूजा-पाठ का ही असर है कि आज मैं ठीक हूं, मैं उसकी हर बात हमेशा मानूंगा क्योंकि मुझे पता है कि वो सही होती है, मेरे लिए वो दुआ मांगती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know