दबंगो के द्वारा एक स्वीट हाउस की दुकान मे घुसकर आधा दर्जन राउंड फायरिंग किये जाने से दहशत
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औऱैया:शहर कोतवाली के ब्लाक गेट के पास दिनदहाड़े दबंगो के द्वारा एक स्वीट हाउस की दुकान मे घुसकर आधा दर्जन राउंड फायरिंग किये जाने से दहशत फैल गयी। स्वीट हाउस के अन्दर बैठे लोगो ने छुपकर अपनी जान बचायी। गोली स्वीट हाउट के अन्दर के काउंटर व टेबल पर लगी और एक गोली शटर पर भी जा लगी। जिसके बाद बदमाश हवाई फायर करते हुए फरार हो गये है। दिनदहाड़े बीच बाजार हुई फायरिंग के पीछे रंगदारी और व्यापारियो से वसूली की बात सामने आ रही है। ताबड़तोड़ फायरिंग से व्यापारियो मे आक्रोश भड़क उठा।उन्होने बदमाशो की जल्द गिरफ्तारी किये जाने की मांग की है। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच शुरु कर दी है। आपको बता दे कि जिस स्वीट हाउस पर बदमाशो ने घुसकर फायरिंग की है उसके मालिक का आरोप है दो दिन पहले बाईक सवार लोगो से झगड़ा हो गया था जिनमे सोनू पाण्डेय और आशु अवस्थी थे। यह फायरिंग भी इन्ही लोगो के द्वारा की गयी है। प्रत्यशदर्शियो का कहना है कि दो बाईको पर सवार 6 बदमाशो ने फायरिंग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर 5 नाम जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार टीम बनाकर दल से दी जा रही है शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know