मिशन प्रेरणा के तहत डायट की टीम ने क्षेत्र के विद्यालयों में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:मिशन प्रेरणा के तहत डायट की टीम ने क्षेत्र के विद्यालयों में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया। इस दौरान डायट के प्रवक्ताओं ने विद्यालयों में साफ सफाई व्यवस्था के साथ कायाकल्प के कार्यों को देखा और शिक्षकों से मिशन प्रेरणा सम्बन्धी अभियान की जानकारी ली।बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से भाग्यनगर ब्लाक के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त डायट मेंटर डॉ विजय, प्रवक्ता दीन मुहम्मद व प्रवक्ता आंनद कुमार गौड़ की टीम ने भाग्यनगर ब्लाक के प्राइमरी व जूनियर विद्यालय तैयबपुर व प्राइमरी स्कूल बढुआ में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया। प्राइमरी विद्यालय तैयबपुर में कायाकल्प का सभी कार्य पूर्ण था जबकि अन्य विद्यालयों में कार्य बाकी रह गया था।इस दौरान टीम ने शिक्षकों से मिशन प्रेरणा लक्ष्य व तालिका सम्बन्धी जानकारी की। उन्होंने समस्त शिक्षकों से ध्यानाकर्षण, आधारशिला व शिक्षण संग्रह मॉड्यूल का बराबर अध्यन करते रहने की सलाह देते हुए ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था सहित अभिभावकों को डाऊनलोड कराये गए। रीड अलोंग व दीक्षा एप के बारे में जानकारी की। डायट टीम ने शिक्षकों को तय समय अवधि में मिशन प्रेरणा के तहत कार्य करते हुए लक्ष्यों को पूर्ण करने को कहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know