रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर फरवरी से चलेगी ये सभी ट्रेने
उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी का कहना है कि कोरोना वैक्सीन के आने के बाद धीरे-धीरे स्थितियां सुधर सकती हैं। इसको देखते हुए पैसेंजर ट्रेनों के चलाने पर भी मंथन चल रहा है और तैयारियां की जा रही हैं।
उम्मीद की जा रही है कि 31 जनवरी के बाद से यात्री ट्रेनों को चलाया जा सकता है, लेकिन यात्री ट्रेनों के शुरू होने से पहले रेलवे स्टेशन पर कोरोना महामारी से बचाव के पूरे उपाय करने होंगे। यात्रियों को भी कोरोना के नियमों का पालन करना होगा।
यूटीएस भी हो सकता है शुरू
अनारक्षित टिकट काउंटर (यूटीएस) भी यात्री गाड़ियों के साथ-साथ शुरू हो सकता है। कोरोना महामारी के कारण रेलवे सिर्फ रिजर्वेशन के जरिए ही यात्रा की सुविधा दे रहा है।
लखनऊ से इन रूटों चल सकती हैं ट्रेनें
सीतापुर के लिए पैसेंजर ट्रेन
कानपुर के बीच मेमू
सहारनपुर के लिए पैसेंजर ट्रेन
गोंडा के लिए पैसेंजर ट्रेन
वाराणसी के लिए इंटरसिटी
बाराबंकी के लिए मेमू ट्रेन
इन ट्रेनों को भी चलाएगा रेलवे
रेलवे की तरफ 11 जनवरी से कोटा-पटना एक्सप्रेस को दोबारा शुरू किया जाएगा। इसके साथ हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस को भी 13 जनवरी से बहाल कर दिया जाएगा। कोटा-पटना एक्सप्रेस को सोमवार और शुक्रवार को चलाया जाएगा। वापसी में कोटा पटना स्पेशल ट्रेन 12 दिसंबर से कोटा से मंगलवार और शनिवार को चलाई जाएगी। गंगा-गोमती, लखनऊ इंटरसिटी, सरयू एक्सप्रेस समेत नौ जोड़ी ट्रेनें भी दस जनवरी से चलेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know