पत्रकार अरुण बाजपेयी ने परिवार के लोगों पर झूठे मुकदमे में फंसा देना और जानमाल की धमकी देने का मामला दर्ज कराया
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया(दिबियापुर):कस्बा स्थित एक मान्यता प्राप्त पत्रकार अरुण बाजपेयी ने परिवार के लोगों पर झूठे मुकदमे में फंसा देना और जानमाल की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है इससे पहले पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से मुख्यमंत्री से मामला दर्ज करने की गुहार लगाई थी। मान्यता प्राप्त पत्रकार अरुण बाजपेयी पुत्र उमेश चन्द्र बाजपेयी निवासी शांतिनगर दिबियापुर जिला औरैया ने बताया कि बीते 20 अक्टूबर को उसके परिजनों का पुरानी पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर अन्य परिजनों से विवाद हो गया था। जिसमें अनूप ,विनीत उर्फ विकास पुत्र स्वर्गीय सुरेश चंद अभिषेक उर्फ कुलदीप पुत्र रविंद्र बाजपेई ने एक राय होकर पत्रकार के पिता व भाई आशु अनुज को भद्दी भद्दी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी.जिसकी सूचना बिधूना कोतवाली 112 नंबर पुलिस को दी मौके पर पहुंचे रुरूगंज चौकी प्रभारी ने मौके पर आकर समझाया बुझाया इस दौरान उक्त लोग धमकी दे रहे थे पीड़ित को लूट, बलात्कार, छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल मैं डलवा देंगे तबसे लगातार धमकियां दे रहे हैं और कभी भी किसी संयंत्र में फंसा सकते हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही दिबियापुर के पत्रकारो ने आरोपियों को गिरप्तार कर जेल भेजने की मांग की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know