जिले में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देश पर चलाया गया चेकिंग अभियान
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देश पर बीती देर रात्रि चलाए गए सेफ ड्रिंकिंग अभियान के तहत 214 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 34 वहीं छह के विरुद्ध धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार की सुबह यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देश पर बीती देर रात्रि जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में 97 ऐसे सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित किया गया, जहां पर लोग प्रायः शराब का सेवन करते हैं। जिसके तहत पुलिस ने ठेका देशी शराब, ठेकों के कैंटीन, मॉडल शाप एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर छापा मारकर 620 व्यक्तियों को चेक किया, जिसमें 214 व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 34 के तहत एवं 06 व्यक्तियों के विरूद्ध 60 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know