औरैया मे कोरोना वैक्सीन की तैयारियों में जुटा जिला प्रसासन
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 टीम,औरैया |
औरैया। उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21
कोरोना वैक्सीन की तैयारियों में जिला प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन टीकाकरण को लेकर किसी तरह की कमी छोड़ना नहीं चाहता। वैक्सीन रखने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शनिवार को भी लगातार निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेते रहे।
शनिवार को एसीएमओ ने 50 शैय्या जिला अस्पताल का निरीक्षण कर वैक्सीन रखने की कक्ष की व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही उन्होंने सीएमएस को सीसीटीवी कैमरा लगवाने व बिजली फिटिंग दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। शनिवार दोपहर करीब दो बजे एसीएमओ डॉ. शिशिरपुरी 50 शैय्या जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां वैक्सीन रखने के कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएमएस डॉक्टर लाखन सिंह को वहां बिजली की फिटिंग दुरस्त कराने वाह सीसीटीवी कैमरा तत्काल लगवाने को कहा। साथ ही उन्होंने 11 जनवरी को होने वाले वैक्सीन के ड्राई रन के लिए स्थान देखा। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से जिले में वैक्सीन कभी भी भेजी जा सकती है। विभाग की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। जिले में दिबियापुर को वैक्सीन भंडारण का मुख्य केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा सभी ब्लॉक स्तर पर वैक्सीन को रखने की व्यवस्था की गई है। सभी जगह डीप फ्रीजर पर्याप्त मात्रा में है। सभी स्थानों पर वैक्सीन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगी। कक्ष के अंदर वैक्सीन आने से लेकर ले जाने तक पूरी डिटेल कैमरे में कैद होगी। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know